Film Review – Laal Singh Chadha – Hindi
लाल सिंह चड्ढा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस किरदार को बनाने में काफी मेहनत की गई है। आमिर ख़ान ने न केवल एक सिख की भूमिका निभाई है, बल्कि पहली बार सिख चरित्र को पर्दे खालिस और वास्तविकता के करीब दिखाया गया है। इसके लिए आमिर ख़ान बधाई के पात्र हैं।
दूसरी ख़ूबसूरत बात यह है कि इस सिख चरित्र के माध्यम से सिख धर्म के मूल सिद्धांत ‘सरबत दा भला’ को दिखाया गया है। इस सिद्धांत के तहत सिख किसी में भेदभाव किए बिना सबसे के साथ एक सा बर्ताव करते हैं। फिर सामने चाहे दुश्मन ही क्यों ना हो। यही उन्हें गुरूओं ने सिखाया है। ऐसे ही एक सिख भाई घनईया जी को गुरु गोबिंद सिंह की आशीष प्राप्त थी, जो जंग में सभी को पानी पिलाया करता था। मरहम-पट्टी करता था, बिना यह देखे कि वह किस फौज का सिपाही है। लाल सिंह चड्ढा का किरदार उन्हीं भाई घनाईया जी से प्रेरित हैं।
लाल सिंह चड्ढा के किरदार की एक ख़ासियत यह भी ह...