साईकलिंग से भी हो सकती है मर्दाना कमज़ोरी
उम्र, डायब्टीज़, हाईपरटैंशन, मोटापा, हाई लिपिड, धुम्रपान, नशों का सेवन, दिल के रोग और सप्ताह में तीन घंटे से ज़्यादा साईकिल चलाने से मर्दाना कमज़ोरी हो सकती है। जो लोग सप्ताह में तीन घंटे से ज़्यादा साईकिल चलाते हैं उन्हें उन्हें झुकी हुई अवस्था में साईकिल चलाना चाहिए ना कि सीधे रह कर, यह जानकारी आईएमए के आॅनरेरी जनरल सेक्रेटरी और एचसीएफआई के प्रेसीडेंट पद्मश्री डाॅ केके अग्रवाल ने सांझा की। मर्दाना कमज़ोरी उस प्रस्थिति को कहा जाता है जब पुरूष का यौन अंग संबंध बनाने के लिए उर्जा नहीं जुटा पाता या बनाए नहीं रख पाता। हर पुरूष अपने जीवन में कभी ना कभी इस तरह की समस्या से गुज़रता है। नपुंसक शब्द उन पुरूषों के लिए प्रयोग किया जाता है जो यौन संबंध बनाने के 75 प्रतिशत मौकों पर मर्दाना ताकत नहीं बनाए रख पाते। दिल के रोगों से मर्दाना कमज़ोरी का खतरा रहता है। मर्दाना कमज़ोरी दिल के रोगों का...