UGC NET 2017 Exam | 19 नवंबर को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
अधर में लटकी यूजीसी नेट और रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा की असमंजस की स्थिति दूर करते हुए सीबीएसई ने 19 नवंबर रविवार को परीक्षा लेने की घोषणा की हैै। सीबीएसई ने अपनी नेट परीक्षा के लिए बनाई गई विशेष वेबसाईट पर 6 जून को नोटिस जारी कर इस बात की सूचना दी है। सीबीएसई के अधिशासी निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस बारे में विस्तृत सूचना 24 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक वेबसाईट पर ऑनलाईन फ़ार्म भर सकेंगे एवं फ़ीस 31 जुलाई तक जमां होगी। हालांकि इस बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है कि सीबीएसई नेट की परीक्षा साल में दो बार लेगी या नहीं। अब तक यह परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में होती थी, लेकिन इस साल जून में यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। सीबीएसई ने परीक्षा करवाने में असमर्थता ज़ाहिर की थी। आम तौर पर जून की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अप्रैल क...