गर्मी की आम बीमारियों और इलाज
एक बार फिर वह समय आ गया है जब बहार की ठंडी हवा की जगह झुल्सा देने वाली गर्मी अपनी जगह ले रही है। लोग अभी से कहने लगे हैं ‘हाय, कितनी गर्मी है।’ स्टूडेंटस से लेकर पेशेवर, सभी को गर्मियों का सामना करना पड़ता है। अप्रैल और मई में धीरे-धीरे तापमान बढ़ता है तो गर्मी की कई बीमारियां भी सामने आने लगती है। डाॅक्टर गर्मी की आम बीमारियों और संक्रमण के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमए के नेशनल प्रेसीडेंट डाॅ केके अग्रवाल और जनरल सेक्रेटरी डाॅ आरएन टंडन कहते हैं कि गर्मी में अनेक किस्म की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें हाईपरथर्मिया, गर्मी से दाने, जकड़न, त्वचा का फूलना और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। किसी को हीट एग्ज़ाॅशन भी हो सकती है जब कोई अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आए या भारी कसरत करते हुए शरीर में पानी और इलेक्ट्रोटाईप की कमी हो जाए, तो शरीर ...