Film Review | लव पंजाब (पंजाबी फिल्म)
रिश्तों को जोड़ती विरासत की जड़ेंदीप जगदीप सिंह | रेटिंग-3/5लव पंजाब रिश्तों और जड़ों की कहानी है। लव पंजाब बताती है कि जब-जब रिश्तों मे दरारें आतीं है तब-तब हमें अपनी जड़ों की याद आती है। लव पंजाब में रिश्ते हैं, दरारें हैं, मोहब्बत है, ममता है, बाप और बच्चे का लगाव है, टीस है और जब टीस टूटने के कगार पर पहुंच जाती है तो मुख्य किरदार जड़ों की ओर लौटते हैं। जहां पर गांव है, अपनापन है, तकरार है और तकरार में ही प्यार है। पंजाब के गांव से आया परगट (अमरिंदर गिल) कैनेडा में पली-बढ़ी जैसिका (सरगुन मेहता) से प्यार करता है और पक्के होने के लिए उससे शादी भी कर लेता है। विदेश में जि़ंदगी की भागदौड़ में प्यार जल्दी ही कहीं खो कर रह जाता है और एक दूसरे से जुड़ी उम्मीदें टूटने लगती हैं। जैसिका अपनी टूटी हुई उम्मीदों, अपनी मां के दबाव और सांस्कृतिक द्वंद की वजह से इस रिश्ते से तलाक लेने का फैसला कर...