रिलांयस जियो की धूम चारों ओर
रिलांयस जियो ने अपने लांच से ही धूम मचा दी है। एक तरफ जहां सभी दिग्गज मोबाईल कंपनियों की नींद उड़ी हुई है वहीं यूथ में रिलांयस जियो का सिम हासिल करने की होड़ सी मची हुई है। हर कोई जियो प्रिव्यू ऑफर का भरपूर फायदा उठा लेना चाहता है। यही वजह है कि रिलायंस डिजीटल स्टोर्स के बाहर जियो सिम हासिल करने के लिए लम्बी लाइन्स लगी हुई हैं। ज़ोरदार टाइम्ज़ की टीम ने जब मोबाईल सिम विक्रेताओं से बात की तो सभी का कहना था कि जियो का क्रेज़ यूथ के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पंजाब के बिजनेस सिटी लुधियाना में हमारी टीम के साथ बातचीत करते हुए जेके मोबाईल स्टोर के संचालक मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी रिटेल शॉप पर आने वाला हर दूसरा ग्राहक जियो सिम की मांग कर रहा है। यही नहीं नियमित ग्राहक भी फ़ोन करके जियो के बारे में पूछ रहे हैं।दूसरी ओर दिल्ली में हमारी टीम ने जब उन युवाओं से बात की जिन्होंने जियो प्...