Film Review | उड़ता पंजाब
बस कर टो... टो... टाॅमी सिंह-दीप जगदीप सिंह-रेटिंग 3/5उड़ता पंजाब एक शानदान फिल्म तो नहीं है लेकिन जानदार फिल्म ज़रूर है, वो भी अपने जानदार किरदारों की वजह से। फिल्म में एक समुचित कहानी ना होने की वजह से यह केवल किरदारों की आंतरिक और बाहरी उथल-पुथल को पर्दे पर उतारती हुई बताती है कि कैसे नशा इन किरदारों की ज़िंदगी को एक अंधे कुएं की ओर धकेल रहा है। जिस राजनैतिक उठापटक ने फिल्म को विवादित बना दिया था फिल्म का उससे दूर-दूर तक कोई नाता है। अगर कहूं कि फिल्म रत्ती भर भी राजनैतिक नहीं है तो गल्त नहीं होगा।फिल्म चार किरदारों टाॅमी सिंह (शाहिद कपूर ) , सरताज (दिलजीत दोसांझ) , पिंकी कुमारी (आलिया भट्ट) और डाॅ. प्रीत साहनी (करीना कपूर) के गिर्द घूमती है। टाॅमी पंजाब के एक चर्चित राॅकस्टार से पूरी तरह मेल खाता राॅकस्टार है, जो नशे की में धुन इत्तेफाक से कुछ ऐसी धुनें बना गया है ...