ये रंग आप में भर देंगे एक नई एनर्जी
अपराजिता ग़ज़ल । ज़ोरदार फैशन एक्सपर्ट सफ़ेद, हल्का गुलाबी, हल्का पीला, आसमानी जैसे सौम्य, खूबसूरत रंग सभी को आकर्षित करते हैं। यकीनन आप भी इन में से कोई रंग तो पसंद करती ही होंगी। पूरी गर्मियों तो आप खिले-खिले हल्के रंग बेफिक्री से पहनती हैं, लेकिन सर्दियों में वही बोझिल, गहरे, गाढ़े रंगों से न केवल बोरियत होने लगती है, कभी-कभी ये रंग आपके अन्दर की एनर्जी को ख़त्म सा कर देते हैं। आखिर आप भी परेशान हैं न कि सर्दियों में हल्के रंग पहनें तो पहनें कैसे? चलिए इस बार आपकी इस परेशानी को दूर किये देते हैं।जीन्स के साथ लाइट कलर्स का जलवाहल्के रंगों के ऊनी स्वेटर आप इन गहरे रंगों वाली बोझिल सर्दियों में पहन कर देखिये, न केवल ये हल्के रंग आप को खिला-खिला, ताजगी भरा लुक देंगे, आपके मूड को भी कर देंगे एकदम फ्रेश। पर कलर-कॉम्बिनेशन को ले कर सोच में पड़ जाती हैं तो हम बताते हैं आपको परफेक्ट कलर कॉम्बिने...