अपने बच्चों की पसंद के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहते हैं तो बच्चों् के इस फैशन ट्रेंड पर गौर फर्माएं क्योंक कि वो हमारा बचपन हुआ करता था जब माता-पिता की पसंद के कपड़े ही हमारी पसंद हुआ करते थे आज-कल बच्चे अपनी पसंद से ही सब कुछ पहनना चाहते हैं। फैशन का दौर है, महिला, पुरुष, युवा सभी फैशन की बयार से अछूते नहीं हैं तो भला बच्चा पार्टी क्यों पीछे रहे? आखिर उन्हें भी तो हक है ज़माने के साथ-साथ चलने का। तो आइये, इस बार हम आपको बताते हैं कि कैसे आपके जूनियर्स फैशन से कदम से कदम मिला कर चलें। बस इतना ध्यान रखिये कि बच्चों पर खिलते कलर्स ही ज्यादा जँचते हैं। तो इन सर्दियों रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ ऐसे कीजिये तैयार अपनी बच्चा पार्टी को कि “सर्दी रहे दूर, स्टाइल रहे एकदम पास।”
बच्चे हों या बड़े, सर्दियों में जैकेट हर किसी के मन को भाती है। आखिर क्यों न भाये, गर्मी के साथ-साथ स्टाइल भी तो ज़रूरी है। बच्चों को रंग-बिरंगी जैकेट हमेशा ही प्यारी लगती हैं। पापा की डॉल हो या मम्मा का प्रिंस, जैकेट आपके किड्स को सर्दी से बचाने के साथ-साथ स्टाइल में भी किसी से पीछे नहीं देगी। डेनिम, लेदर आदि की जैकेट्स बॉयज और गर्ल्स दोनों पर जंचती हैं। हाँ, किसी ख़ास मौके पर आपकी परी के लिए फेदर जैकेट भी एक बेहतरीन चॉइस होगी
किड्स फुटवियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन, आरामदायक और सुन्दर वेरायटी आपके बच्चों को सर्दी से बचाव के साथ-साथ स्टाइल भी देते हैं। कैसे शूज लेने हैं ये आपकी और आपके लाडलों की पसंद पर निर्भर करता है। नन्हे-नन्हे हाथों को सर्दी से बचाने के लिए ग्लव्स पहनाना तो ज़रूरी है ही, जो ग्लव्स आप खरीद रही हैं वो गर्म भी हैं या नहीं, ये ज़रूर चेक कर लें। ग्लव्स की स्टिचिंग पर भी बराबर ध्यान दें। बच्चे कैसी भी कैप पहनें, हमेशा प्यारे ही लगते हैं। जहाँ गर्ल्स के लिए क्यूट लुक कैप में बहुत सी वेरायटी उपलब्ध हैं तो वहीँ बॉयज के लिए भी एक से बढ़ कर एक कैप मौजूद हैं।
Leave a Reply