इनके बिना सर्दियों में पहनावा अधूरा सा लगता है। आप घरेलू हों, कॉलेज गोइंग या हों कामकाजी, रंग-बिरंगे शॉल या स्टोल के बिना बात नहीं बनती। पर उलझन में हैं कि किस पहनावे के साथ क्या जँचेगा तो हम आपकी मुश्किल दूर किये देते हैं।
यूँ तो बाज़ार में बहुत प्रकार के शाॅल उपलब्ध होते हैं पर अपने पहनावे के हिसाब लिया गया शाॅल जहाँ आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगता है, वहीँ गलत चुनाव से आपका पूरा पहनावा अस्त-व्यस्त लग सकता है। पारम्परिक या स्थानीय शॉल/स्टोल न केवल आपके भारतीय पहनावे को पूरा करते हैं, चयन में थोड़ी सावधानी बरत कर आप इन्हें पाश्चात्य परिधानों के साथ पहन कर भी खुद को दे सकती हैं एक अलग अंदाज़!
पश्मीना शॉल
सिल्क शॉलहर रोज़ ऑफिस में पहनना हो या शादियों के इस मौसम में किसी शादी में जाना हो, सिल्क शॉल आपके पहनावे को पूरा कर एक अलग ही लुक देंगे। जहाँ सलवार सूट और साड़ी जैसे भारतीय परिधान पर थोड़ा कढ़ाईदार सिल्क शॉल उपयुक्त है, वहीँ जीन्स आदि पश्चिमी परिधानों पर आप प्लेन, धारीदार, चेक, ब्लॉक प्रिंट के सिल्क स्टोल से अपने लुक को निखार सकती हैं।
वूलेन शॉलवूलेन शॉल/स्टोल में हर शहर के बाज़ार में विस्तृत रेंज उपलब्ध है। जहाँ धागे से मशीन द्वारा बुने गए शॉल हर भारतीय स्त्री की वार्डरोब में पाए जाते हैं। वहीँ हाथ से बुने हुए ऊन के शाल भी अब दोबारा फैशन में हैं। रोज़ाना पहनने से लेकर शादी-पार्टी के अवसर तक परिधान से मैच करते वूलेन शॉल के बिना सर्दियों का मज़ा अधूरा है। क्रोशिया द्वारा बुने गए शॉल आप सूट, साड़ी के साथ लें या जीन्स के साथ कैरी करें, आपको लुक को कम्पलीट करने के साथ-साथ ये आपको गर्माहट भी देते हैं!
फर स्टोल
फर स्टोल का जादू किसके सर चढ़ कर नहीं बोलता। कड़ाकेदार सर्दी में भी यदि आप जीन्स के साथ किसी भी तरह के स्टोल कैरी करने को लेकर संशय में हैं तो बेझिझक एक फर स्टोल को गले लगा लिजिए कोई भी आपके अंदाज़ को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएगा। डिजाईन के चयन को लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। यदि आप प्रिंटेड स्वेटर, ब्लेजर या कोट पहन रही हैं तो उसके साथ प्लेन फर स्टोल का चयन आपको एलीगेंट लुक देगा और यदि आप चाहती हैं ग्लैमरस लुक तो प्लेन जीन्स कोट के साथ बोल्ड प्रिंट का फर स्टोल चुनें। सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट का स्टोल कैरी कर खुद को डिसेंट लुक दे सकती हैं।
तो आप इन सर्दियों में किस तरह के शॉल व स्टाल से खुद को ट्रेंडी बना रही हैं। आप इन सर्दियों में अपने फैशन में क्या नया एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, नीचे कमेंट्स में ज़रूर बताएं।
Leave a Reply